रात में शरारती तत्व ने की माहौल खराब करने वाली हरकत

दो सीओ और कई थानों का फोर्स पहुंचा मौके पर

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में शरारती तत्व सक्रिय हैं। पिछले आठ साल में दुर्गा मां की मूर्ति चौथी बार खंडित हुई लेकिन शरारती तत्व का पता नहीं चला। इस बात को लेकर हिंदूवादी संगठन शुक्रवार को घटना के बाद मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया इस दौरान सीओ कोतवाली व सीओ लोहामंडी कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने नई मूर्ति मंगवाई तब जाकर मामला शांत हो सका।

रात में कोई तोड़ गया मूर्ति

थाना जगदीशपुरा सौ फुटा रोड पक्का बाग में बड़े डिवायडर पर दुर्गा माता का मंदिर बना हुआ है। मंदिर 20 से 25 साल पुराना बताया गया है। मंदिर पर पृथ्वीनाथ फाटक किशन सेवा करते थे जिनकी एक महीने पहले मृत्यु हो गई। इसके बाद उनकी 65 वर्षीय पत्‍‌नी रुकमणी व बेटे बलवीर, जितेंद्र, रघुवीर व राजवीर मंदिर की सेवा करते हैं। लोग रुकमणी को अम्मा बोल कर बुलाते हैं।

सुबह पांच बजे खोला था मंदिर

अम्मा व बेटे जितेंद्र ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे मंदिर खोला था। वह मंदिर में साफ सफाई कर रहे थे। साढ़े पांच बजे करीब एक महिला व पुरुष पूजा करने आए तो उन्होने देखा कि दुर्गा मां का ध्वजा व शंख वाला हाथ टूटा हुआ है। नीचे एक ईट भी पड़ी होने की बात भी कही गई है। इसी के बाद अम्मा को इस बात की जानकारी दी। अम्मा ने बाजार में शोर मचा दिया जिससे अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई।

मौक पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन

सुबह साढ़े नौ बजे हिंदूवादी संगठन, विहिप, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी के लोग पहुंच गए। लोगों ने मौके पर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिल गई। सुबह साढ़े दस बजे सीओ कोतवाली राजेश द्विवेदी, सीओ लोहामंडी श्याम कांत थाना सिकंदरा, जगदीशपुरा, लोहामंडी, मलपुरा आदि थानों के भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

जाम लगाने व मार्केट बंद कराने का प्रयास

हिंदूवादी संगठन के लोग मंदिर में तुरंत नई मूर्ति की स्थापना व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ता इस दौरान सड़क पर पहुंच गए और जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली इसके बाद मार्केट बंद कराने का प्रयास किया। तीन-चार दुकान बंद भी करवा दी लेकिन पुलिस ने फिर से स्थिति संभाली।

पुलिस ने तीन घंटे के अंदर लगवाई नई मूर्ति

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों पर आरोप लगाए। बढ़ते हंगामें को देख पुलिस ने 12:27 पर नई मूर्ति मंगवाई। इसी के बाद संगठन के लोग शांत हुए। लोगों ने प्रतिमा खंडित करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना था कि आठ साल पहले मूर्ति खंडित हुई, पांच साल पहले भी और दो साल पहले भी खंडित हुई। अब चौथी बार मूर्ति खंडित हुई है।

इतने लोग रहे मौजूद

मौके पर बजरंग दल के संजय मल्होत्रा, विहिप के महानगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, महानगर मंत्री राजीव शर्मा, सहमंत्री गजेंद्र बघेल, सुनील पाराशर, बंटी ठाकुर, हिंदू जागरण में के जितेंद्र प्रताप वर्मा, कृष्णा पाराशर, मनोज त्यागी, पवन अग्रवाल, विनोद शर्मा, शैलेंद्र राघव के अलावा मार्केट के दीपू ठाकुर आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।