RANCHI: रांची के नगड़ी में बीती रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के आदेश पर दोनों पक्षों से 12-12 लोगों को हिरासत में लेते हुए कुल 24 लोगों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस की कई टीम इलाके में छापेमारी कर रही हैं, जो आरोपियों की तलाश में लगी है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी उपद्रवी को बाहर नहीं रहने दिया जाएगा। सभी की गिरफ्तारी होकर रहेगी।

असामाजिक तत्वों ने की थी फायरिंग

गौरतलब हो कि गुरुवार रात नगड़ी में असामाजिक तत्वों ने कई राउंड फायरिंग की थी। पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा फैलाने के लिए असलहा भी जमा कर रखे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने नगड़ी के कई घरों की तलाशी भी ली। हालांकि इस तलाशी अभियान में पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा।

एसएसपी की अपील, अफवाहों से रहें दूर

एसएसपी ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है और उन्होंने लोगों से कहा है कि वह सभ्य समाज में अमनपसंद नागरिक बन कर रहें और भाई चारे का परिचय दें।