लोगों ने हिला दी ट्रेन

आस्ट्रेलिया में पर्थ के पास स्टर्लिंग रेलवे स्टेशन में सभी यात्री अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तभी लोगों ने देखा कि एक यात्री का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया है. इसको देखकर आसपास खड़े लोगों ने फंसे हुए यात्री की जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाना शुरू कर दिया.

ड्राइवर को पहले किया सूचित

इस मुहिम में किसी ने धक्का लगाया तो किसी ने ट्रेन को ना चलाने की सलाह दी. गौरतलब है कि अगर ट्रेन चल जाती तो इस व्यक्ति को बचाना नामुमकिन हो जाता. इसलिए कुछ लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के ड्राइवर को सूचित किया और ट्रेन को चलने से रुकवा लिया. इसके बाद धीरे-धीरे लोग इकठ्ठा होना शुरू हो गए और सभी ने ट्रेन को विपरीत दिशा में धक्का देना एक उचित चुनाव माना.

टीम वर्क से बची जान

इस हैरतअंगेज कारनामें में स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों ने ट्रेन को स्टेशन के विपरीत दिशा में धक्का देना शुरू किया. इसकी वजह से फंसे हुए यात्री की टांग बाहर आ गई. गौरतलब है कि इस ट्रेन का वजन 10000 टन था. इसलिए सैकड़ों यात्रियों के ट्रेन को दूसरी तरफ ढकेलने से ही यात्री की जान बच सकी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk