हाल ही में गोदरेज कंपनी ने अनाउंस किया है कि 1 अप्रैल 2015 से वो अपनी पैटरनिटी पालिसी में चेंज करके, नए नए पापा लोगों को फेमिली में नए मेहमान के आने की खुशी के साथ खुश होने का एक और चांस देने जा रहे हैं.  कंपनी ने अब से अपने मेल इंप्लॉयज के लिए पैटरनिटी लीव 5 से बढ़ाकर 10  दिन करने का इरादा किया है. वैसे इस बारे में सोचने वाली गोदरेज अकेली कंपनी नहीं है. उसके अलावा कई दूसरी प्राइवेट कंपनियों ने भी अपने इंप्लायज के लिए पेटरनिटी बेनिफिट्स के आप्शंस पर काम किया है. न्यूक्लियर फेमलीज और वर्किंग कपल्स के बढ़ते नंबर्स को देखते हुए कंपनियां मेल इंप्लाइज की जरूरतों को लेकर ज्यादा सेंसटिविटी के साथ सोच रही हैं.  

 

पापा को भी होती है बेबी की परवाह

कंपनीज क्योंकि रियलाइज कर रही हैं कि मदर ही नहीं बच्चों के फादर भी अपने बच्चे् के लिए इक्वली कंसर्न होते हैं. इसीलिए गोदरेज की तरफ से कहा गया है कि कंपनी फीमेल इंप्लॉयज के साथ मेल इंप्लॉयज के कंसर्नस पर भी ध्यान दे रही हैं. कंपनी का मानना है कि जब मेल वर्कस को भी सुविधायें दी जायेंगी तब ही वर्कप्लेस में जेंडर बेस इश्यूज पर डेवलपमेंट हो पाएगा. क्योंकि ये नेचुरल ही है कि जब तक मर्द फेमिली की रिस्पांसिबिलटीज शेयर नहीं करेंगे तब तक लेडीज के लिए प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ पाना मुश्किल होगा. वैसे भी घर में आने वाला नन्हा मेहमान अपने डैडी का भी डार्लिंग होता है और उसका ख्याल करके उन्हें भी खुशी मिलती है.

 

घर भी संभालो और ऑफिस भी

नहीं नहीं इस पॉलिसी में पापा को एक्स्ट्रा काम नहीं करना है बल्कि कंपनीज अपने एंप्लाईज को पेटरनिटी बेनिफिट्स के तहत लीव तो देती ही हैं, इसके साथ ही ऑफिस से जुड़े रहने का चांस भी दे सकती हैं. इस बेनिफिट में कुछ ऐसा अरेंजमेंट है कि मेल इंप्लॉयज बेबी बर्थ के दो महीने अंदर करीब फोर वीक के लिए घर बैठे भी ऑफिस का काम कर सकते हैं. यानि वे करीब चार घंटे के लिए ऑफिस आ कर बाकी काम घर से कर सकते हैं. इस डायरेक्शन में सेंट्रल गवरन्मेंट भी काम कर रही है. सेंट्रल गवरन्मेंट के मेल इंप्लायइज बच्चे की बर्थ के सिक्स मंथ के अंदर 15 दिन की पेड पेरेंटल लीव ले सकते हैं.

 

इसी तरह साफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा अपने यहां ऐसे सेमिनार ऑग्रेनाइज करने की प्लानिंग करती है जिसमें चाईल्ड केयर, स्ट्रेट मैनेजमेंट और बच्चों की अपब्रिंगिंग जैसे सब्जेक्टस पर बात करने के लिए प्रोफेशनल काउंसलर्स के सेशन प्लान किए जा सकते हैं. इस कंपनी में भी 5 दिन की पैटरनिटी लीव मिलती है जो बच्चों एडाप्ट करने वाले इंप्लाइज के लिए भी इक्वली एप्लीकेबल होती है.

 

Weird News inextlive from Odd News Desk