जिस टी शर्ट पर विवाद है उस पर लिखा गया है, ‘कीप काम एंड रेप ए लॉट’ यानी ‘शांत रहिए और खूब बलात्कार कीजिए.’ शुक्रवार को अमरीकी कंपनी सोलिड गोल्ड बम ने इस टी शर्ट को बेचने पर माफी मांगी और इसे बिक्री से हटा लिया था. कंपनी ने कहा था कि इस टी शर्ट की लिस्टिंग ऑटोमेटिक जेनरेटिड एरर की वजह से हुई थी. शनिवार दोपहर 12 बजे तक साइट पर वो टी शर्ट बिक रही थी जिस पर विवादास्पद संदेश लिखा था. इस विवाद पर एमेज़ॉन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

विवाद

ये टी शर्ट दूसरे विश्व युद्ध के दुष्प्रचार से प्रेरित है जिसका एक नारा हुआ करता था, ‘कीप काम एंड केरी ऑन’ यानी शांत रहिए और लगे रहिए. शनिवार दोपहर 12 बजे तक एमेज़ॉन पर बेचने के लिए दिखाई गई टी शर्ट की संख्या 8425 थी जिनमें से कई पर लिखा था, ‘कीप काम एंड नाइफ़ हर’ और ‘ कीप काम एंड ग्रॉप ए लॉट’.

हालांकि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि आपत्तिजनक संदेशों वाली टी शर्ट विभिन्न सेल से हटाई जा रही हैं. लेबर पार्टी के पूर्व उप-प्रमुख लॉर्ड प्रेस्कॉट ने भी इस टी शर्ट की बिक्री पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर लिखा है, “पहले एमेज़ॉन ब्रिटेन में टैक्स देने से बचती है और अब वो घरेलू हिंसा से पैसा कमा रहे हैं.”

शुक्रवार को सॉलिड गोल्ड बम ने बयान जारी कर कहा, “इस टी शर्ट बिक्री को हमने तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया है. ये सब एक ऑटोमेटिक कंप्यूटर अपडेट से ऐसा हुआ जिसमें शब्दकोश के हज़ारों शब्द में से स्लोगन के शब्दों को बदला गया था.” कंपनी ने इस गलती की जिम्मेदारी स्वीकार की है और कहा है कि इसे ठीक करने के लिए वो हर संभव कदम उठा रहे हैं. “इस पूरे वाकए से जो दुर्भावनाएं पैदा हुई, हमें उसके लिए खेद है.”

International News inextlive from World News Desk