- 1065 स्टूडेंट्स थे कम्पार्टमेंट के 2015 में

- 351 कंपार्टमेंट के छात्र हैं 2017 में

- 83,126 स्टूडेंट्स थे 2015 में क्रेडिट प्राप्त करने वाले

- 97,170 छात्रों को इस साल मिली है क्रेडिट

- 3 साल में कम हो गए कम्पार्टमेंट के स्टूडेंट्स

मेरठ। यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम रहा। वहीं इस बार कम्पार्टमेंट के स्टूडेंट्स की संख्या मेरठ में सबसे कम रही। वहीं, बीते दो सालों की तुलना में इस साल कम्पार्टमेंट का ग्राफ भी गिरा है। साथ ही क्रेडिट लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी सबसे कम रही।

कम हो रहे कम्पार्टमेंट

मेरठ रीजन में पिछले दो सालों की तुलना में इस साल कम्पार्टमेंट के छात्रों की संख्या काफी कम हुई है। इनमें 2015 में 1065 कम्पार्टमें थे। वहीं 2017 में में ये संख्या 351 हो गई है। वहीं, क्रेडिट लाने वाले छात्रों की संख्या मेरठ रीजन में 2015 में 83,126 थी। इस बार ये संख्या बढ़ी हैं, ये संख्या 97,170 हो गई है।

ये है रीजन के हाल

इयर पास इम्प्रूवमेंट कम्पार्टमेंट क्रेडिट

2015 85.13 16.90 1065 83126

2016 89.99 14.64 971 62375

2017 81.79 20.58 351 97170

ये है चारों रीजन के हाल

रीजन पास इम्प्रूवमेंट कम्पार्टमेंट क्रेडिट

मेरठ 81.79 96381 351 97170

बरेली 75.78 164072 588 166893,

इलाहाबाद 79.34 131251 532 161419

वाराणसी 83.47 171329 1019 193871

योग 81.18 563033 2490 619353