डीएम पर लगा अनसिविलाइज्ड बिहेवियर का आरोप

-महिला आईएएस ने की आलाअफसर से शिकायत

-इस मामले को लेकर नूतन ठाकुर ने की सीएम से कंपलेन

LUCKNOW/GORAKHPUR:

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ। नूतन ठाकुर ने सूबे के मुखिया अखिलेश यादव से गोरखपुर के डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि गोरखपुर के डीएम ने महिला आईएएस से अनसिविलाइज्ड बिहेवियर किया। जब महिला आईएएस ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसका ट्रांसफर शहर से ग्रामीण एरिया में कर दिया। महिला आईएएस गोरखपुर में एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हैं। महिला आईएएस ने इसकी शिकायत आलाअफसर से भी की। मगर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। इससे निराश महिला एसडीएम छुट्टी लेकर अपने घर चली गई है।

एक्शन के बजाए दबा रहे मामला

डॉ। नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि इस मामले को दबाया जा रहा है। महिला आईएएस हमारी पूर्व परिचित है। ख्009 में एमबीए करने के टाइम और आईएएस प्रिपरेशन के टाइम वह आईपीएस अमिताभ ठाकुर से आए दिन जानकारी मांगा करती थी। वह बहुत सभ्य और सौम्य स्वभाव की है। गोरखपुर के डीएम ने उसके साथ न सिर्फ अनसिविलाइज्ड बिहेवियर किया बल्कि लखनऊ में बैठे आलाअफसर भी इस मामले को दबाने में लगे हैं। इस मामले की जांच कराई जाए। जांच में दोष पाए जाने पर एक्शन लिया जाए। डीएम के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला आईएएस इस घटना के बाद से छुट्टी पर चल रही हैं।