-नगर निगम, जलकल को केडीए 77 योजनाएं हैंडओवर कर चुका है, इन योजनाओं में समस्याओं की पब्लिक व नेता कर रहे हैं ऑफिसर्स से शिकायत

KANPUR: 130 करोड़ देकर हाउसिंग स्कीम की 77 योजनाएं हैंडओवर किए जाने के बावजूद केडीए को शिकायतों से छुटकारा नहीं मिल रहा है। प्राधिकरण दिवस, तहसील दिवस और केडीए ऑफिसर्स से मिलकर हाउसिंग स्कीम्स में बेसिक सर्विसेज खराब होने की शिकायत कर रहे हैं। केडीए ने हाउसिंग स्कीम्स का ब्योरा निकाला तो ये खुलासा हुआ कि यह स्कीम्स नगर निगम, जलकल डिपार्टमेंट को हैंडओवर की जा चुकी है।

प्लॉट या कॉलोनी बिक जाने के बाद

दरअसल केडीए अपनी भूमि व आसपास की प्राइवेट जमीनें खरीद कर हाउसिंग स्कीम डेवलप करता है। ज्यादातर प्लॉट या कॉलोनी बिक जाने के बाद उन्हें नगर निगम व जलकल को हैंडओवर करता है। हैंडओवर से पहले नगर निगम व जलकल रोड्स, पार्क, ड्रेनेज, सीवरेज आदि में सुधार को लेकर इस्टीमेट देते हैं। केडीए के यह धनराशि भुगतान करने पर हाउसिंग स्कीम नगर निगम व जलकल हैंडओवर करता है। अब तक केडीए लगभग 130 करोड़ रुपए देकर नगर निगम, जलकल को किदवईनगर वाई वन, दीनदयालपुरम, गंगापुर मछरिया, चन्द्र नगर, इस्पात नगर, स्वर्ण जयन्ती, रतनलाल नगर आदि हाउसिंग स्कीम हैंडओवर कर चुका है।

(अलग बॉक्स)

कई इलाकों में फॉगिंग कराएगा केडीए

डेंगू को देखते हुए केडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम शताब्दी नगर, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया, जूही थाना के पीछे, किदवई नगर ओ ब्लाक, सजारी, पनकी गंगा, कांशीराम योजना में फॉगिंग की तैयारी की है। केडीए वीसी किंजल सिंह ने बताया कि डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। मच्छरों के हमले को रोकने के लिए फॉगिंग कराई जाएगी।

'' समस्याओं को लेकर लोग केडीए व अन्य ऑफिसर्स से शिकायत कर रहे हैं,जबकि ये हाउसिंग स्कीम केडीए हैंडओवर कर चुका है। इसकी जानकारी सीनियर ऑफिससर्1 को भी दी जा रही है.''

किंजल सिंह, वीसी केडीए