- जिला निर्वाचन अधिकारी ने खोला शिकायत प्रकोष्ठ

- ईमेल से भी होगी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

Meerut: लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं की शिकायत अब आप ऑफिस में जाकर ही नहीं बल्कि ईमेल के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों की सुविधा के लिए एमडीए वीसी की मेल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी है।

एमडीए में खोला है ऑफिस

जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एमडीए वीसी को शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है। वे सभी शिकायतों की जांच कराकर निर्वाचन अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। शिकायत आप vcmdaMEERUT@gmail.com कर दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा फैक्स नंबर 0क्ख्क्-ख्म्म्ख्ख्90 पर भी फैक्स कर सकते हैं।

ख्ब् घंटे खुलेगा ऑफिस

शिकायत आप किसी भी समय दर्ज करा सकते हैं। एमडीए स्थित शिकायत प्रकोष्ठ दस अप्रैल तक ख्ब् घंटे खुला रहेगा। ऑफिस में जाकर वहां तैनात कर्मचारी आपकी शिकायत दर्ज करेंगे।

चुनाव आचार संहिता का जो प्रत्याशी पालन नहीं कर रहें हैं, उनकी शिकायत आप मुझे ईमेल के माध्यम से भी कर सकते हैं। अन्यथा एमडीए ऑफिस आकर या फैक्स के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए ईमेल की सुविधा दी गई है।

राजेश कुमार

उपाध्यक्ष

एमडीए, मेरठ