-कोई कर रहा चोरी-छिपे प्रचार की शिकायत तो किसी को झंडा लगाने में नाराजगी

-रोजाना आ रही 500 से अधिक कॉल्स, जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट में बनाया कंट्रोल रूम

Meerut : 'मेरे घर के आगे किसी ने फलां पार्टी का झंडा लगा दिया है.' 'उस पार्टी का कंडीडेट देर शाम बिना अनुमति के प्रचार कर रहा है.' ' लाउडस्पीकर की तेज आवाज से प्रत्याशी शोर कर रहा है.' अजब-गजब तरह की कॉल्स कंट्रोल रूम में इलेक्शन के दौरान आ रही है। रोजाना 400-500 कॉल्स कंट्रोल रूम में इलेक्शन को लेकर आ रही हैं।

कंट्रोल रूम बनाया

कलक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम बनाया है। जिला कार्यक्रम विभाग के कर्मचारियों को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है। एक अन्य कंट्रोल रूम एमडीए में है जहां व्यय संबंधी शिकायतें और उनकी सुनवाई होती हैं। डीएम बी चंद्रकला के निर्देश पर कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाता है और फीडबैक की उप निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम सिटी मुकेश चंद्र को जानकारी दी जा रही है।

---

रोजाना सैकड़ों शिकायतें कंट्रोल रूम में आ रही हैं। शिकायतों के निस्तारण के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

मुकेश चंद्र, एडीएम सिटी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी

---

ये हैं फोन नंबर

0121-2666792

18001803661