क्कन्ञ्जक्चहृन्: शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि बिहार में कानून का राज है और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध में कमी आई है। सीएम ने कहा कि पुलिस के काम में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पुलिस की व्यवस्था को वह ऊपर से नीचे तक दुरुस्त करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि संस्थागत व्यवस्था में सुधार जरूरी है। पुलिस के काम का रिकॉर्ड रखा जाएगा। किसी केस का अनुसंधान और लॉ एंड ऑर्डर एक दारोगा के जिम्मे नहीं होगा। दोनों काम अलग- अलग दारोगाओं के जिम्मे होगा। अगले चार महीने में कार्य योजना बनाकर इसपर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भी सुधार किया जाएगा। पटना की तर्ज पर सभी शहरों में गाड़ी-हेलमेट की चेकिंग होगी।

विपक्ष के पास जवाब सुनने का धैर्य नहीं

शनिवार को विपक्ष के सदन बहिष्कार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को सवाल पूछना आता है, लेकिन वह जवाब सुनने को तैयार नहीं हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बचा रही है। लालू के दबाव में काम करने के आरोप का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि भाजपा के लोग मेरे स्वभाव से वाकिफ हैं। हम किसी के दबाव में नहीं आने वाले हैं। एक विधायक पर रेप का केस दर्ज हुआ है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। विधायक को कानून के कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा। हम कोर्ट से अपील करेंगे कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल हो।