गुरुवार से बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पूर्णतया रोक, प्रशासन की पहल बनेगा ग्रुप

ALLAHABAD: होशियार हो जाइए। अब यदि बिना हेलमेट पेट्रोल देने का दबाव बनाया तो कर्मचारी आपकी फोटो वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर देगा। इसके बाद आपके घर चालान पहुंचेगा और संबधित थाने में नियम के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज हो जाएगी। बुधवार को जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक कर यह जानकारी दी। एडीएम आपूर्ति अमरपाल सिंह ने बताया कि यातायात विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों, पंप संचालक और पेट्रोल पंप एसोसिएशन पदाधिकारियों को जोड़कर वाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है।

लगाए जाएंगे स्टीकर

एसपी यातायात ने बताया कि गुरुवार से बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस दौरान वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य का स्टीकर लगाया जाएगा। साथ ही दो दिन में पेट्रोल पंप को पुलिस थाना और चौकी से गूगल मैप से जोड़ दिया जाएगा। इससे निकट की पुलिस पिकेट तत्काल पहुंच जाएगी। पंप संचालकों ने कहा कि वे सीसीटीवी कैमरे और वीडियो रिकार्डिग भी कराएंगे।