- कैलाश प्रकाश स्टेडियम से आई नेक्स्ट की बाइकाथन रैली आज

- सफर पूरा करने के बाद ड्रॉप बॉक्स में डालें कूपन

meerut@inext.co.in

Meerut : हम जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वो दिन आ गया है. साइकिल पर पैडल मारकर आज शुरू होगा अनोखा सफर. कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम से आई नेक्स्ट की बाइकाथन रैली को फ्लैग आफ किया जाएगा. आपको रिमाइंड करा दें कि बाइकाथन साइकिल रेस नहीं है. आपको आराम के साथ एंज्वाय करते हुए साइकिल चलानी है और सोसाइटी को देना है पॉल्यूशन फ्री एनवायरमेंट और हेल्दी लाइफ का मैसेज.

तो हो जाइए तैयार

रैली के बाद समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही लक्की ड्रा भी निकाले जाएंगे. इनाम में साइकिल के अलावा और भी कई आकर्षक इनाम होंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

- बाइकाथन को एंज्वाय करने के लिए वक्त से पहले कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंच जाएं.

- स्पॉट पर पहुंचकर अपनी साइकिल प्रॉपरली पार्क करें.

- बाइकाथन किट लेने के दौरान धक्कामुक्की न करें. लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन स्लिप में लगे किट कूपन को देकर अपनी किट लें.

- किट में मिली कैप, टी-शर्ट को पहनकर साइकिल के साथ रैली के स्टार्टिग प्वाइंट पर पहुंच जाए.

- जब तक चीफ गेस्ट फ्लैग ऑफ न कर दें, तब तक अपने प्लेस पर मौजूद रहे.

- रिलैक्स होकर साइकिल चलाएं.

- किसी से रेस करने की कोई जरुरत नहीं है. आराम से अपना सफर पूरा करें. क्योंकि लकी विनर्स, लकी ड्रा से चुने जाएंगे.

- रैली से लौटकर रजिस्ट्रेशन स्लिप में लगे लकी ड्रा कूपन को कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में रखे बॉक्स में डाल दें.

- ग्राउंड में आराम से बैठ जाएं. कल्चरल प्रोग्राम का लुत्फ उठाएं.

- प्रोग्राम के बीच में हो रहे लकी ड्रॉ एनाउंसमेंट को ध्यान से सुने.

- सभी काम रूल्स और रेग्युलेशन के हिसाब से करें. बाइकाथन आपकी ही रैली है. इसे सफल बनाने में हमारा सहयोग करें.

लौटकर ड्राप करें कूपन

साइकिल से कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम लौटने के बाद ग्राउंड में रखे लक्की ड्रा बॉक्स में आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप के साथ मिले लकी ड्रा कूपन को डालना होगा. इसके लिए एनाउंसमेंट भी किया जाएगा. इसी बॉक्स से लकी ड्रा निकालकर विनर्स चुने जाएंगे.

सुबह साढे़ 7 से मिलेगी किट

साइकिल रैली से पहले आपको सुबह साढ़े छह बजे से आठ बजे तक कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से किट दी जाएगी. इसके लिए आपको दिया गया कूपन स्लिप लाना अनिवार्य होगा. कूपन स्लिप से ही किट दी जाएगी. छह काउंटर से किट का वितरण होगा.

मेल की गई स्लिप साथ लाएं

जिन लोगों ने बाइकाथन में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा है, जिनका रजिस्ट्रेशन सक्सेस हुआ है, उनके पास आई नेक्स्ट की ओर से कूपन स्लिप मेल की गई है. कूपन स्लिप को लाने पर ही किट दी जाएगी. कूपन स्लिप न लाने पर किट नहीं दी जाएगी.

ये होगा रूट

- कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

- मेरठ कॉलेज

- पुलिस ऑफिस

- महिला थाना

- विक्टोरिया पार्क

- मंगल पांडे नगर

- मिमेंहेंस हॉस्पिटल

- गढ़ रोड

- तेजगढ़ी चौराहा

- कृष्णा प्लाजा

- यूनिवर्सिटी रोड

- जेल चुंगी

- एलआईसी बिल्डिंग

- कमिश्नरी चौक

- मवाना स्टैंड

- कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम