डीएम ने कहा कुछ भी गलत मिला तो कराऊंगा एफआईआर

मनचलों की खैर नहीं, समिति में दिखा तालमेल का अभाव

Meerut। एतिहासिक नौचंदी मेला समिति की पटेल मंडप में हुई बैठक में डीएम अनिल ढींगरा काफी सख्त दिखे। इस दौरान डीएम ने अधूरे कामों पर सख्ती से कहा कि 23 मार्च तक सारे काम पूरे हो जाने चाहिए वरना संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

साहब यहां घालमेल है

बैठक के दौरान कमीशन के खेल में काम की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदारों पर भी आरोप लगाए गए। सदस्यों ने कहा कि साहब यहां बहुत घालमेल चल रहा है। इस पर डीएम ने कहा कि यदि कुछ भी गलत मिला तो छोडूंगा नहीं सीधे एफआईआर दर्ज कराऊंगा। वहीं डीएम ने कहा कि आप लोगों में तालमेल कम है इसलिए तालमेल बनाएं और मिलकर नौचंदी मेले को ऊंचाईयों पर ले जाएं।

सीसीटीवी से निगरानी

नगरायुक्त मनोज कुमार चौहान ने बताया कि नौचंदी मेला समिति को इस बार चार जोन में बांटा जाएगा। मेले में 60 सीसीटीवी कैमरों से नौचंदी मेले के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहबाजारी जरूर होगी लेकिन मेन मार्केट में नहीं। इस दौरान मेला समिति के सदस्यों और कुछ पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। कुंवरसेन के बैठक में मौजूद न रहने मामला उठाया।