-भारतीय कांग्रेस संस्था की इलाहाबाद शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

ALLAHABAD: भारतीय कांग्रेस संस्था की इलाहाबाद शाखा द्वारा डीडी पंत ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का रविवार को समापन हो गया। संगोष्ठी का विषय 'रीचिंग द अनरीच्ड थ्रू साइंस एंड टेक्नोलॉजी' था। संगोष्ठी के संयोजक प्रो। आईआर सिद्दिकी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रथम सत्र में विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों ने करीब 100 शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बॉटेनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक डॉ। केपी सिंह ने लाइकेन के महत्व को बताया।

शोधार्थी किए गए पुरस्कृत

इविवि में जैव विज्ञान विभाग के प्रो। बेचन शर्मा ने एक्सप्लोरिंग स्किल्स ऑफ साइंटिफिक राइटिंग एंड इफेक्टिव कम्यूनिकेशन विषय पर बात रखी। मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति प्रो। राजाराम यादव थे। अध्यक्षता वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो। डीके चौहान ने की। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शोधार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया।

धर्म एवं वैश्विक शांति पर चर्चा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रही 'धर्म एवं वैश्विक शांति' विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन हो गया। इसमें मानव मूल्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए धर्म रूपी संस्था की प्रासंगिकता एवं विश्वशांति में उसकी भूमिका पर चर्चा की गई। सेंटर फॉर एडवांस स्टडी की ओर से आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता इविवि के प्रो। डीएन द्विवेदी, मगध विश्वविद्यालय की प्रो। नीलिमा सिंह, प्रो। एचएस उपाध्याय आदि थे।