शून्य काल में बीजेपी ने उठाया मुद्दा

शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘हमने देखा है कि किस तरह से आइबी के अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. कुछ मामलों में तो यह भी देखा है कि किस तरह से उनमें से कुछ को अभियुक्त भी बनाया जा रहा है. यदि ऐसा मामला है तो मैं यह नहीं समझ पा रहा कि राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान कौन रखेगा. उन्होंने कहा कि आइबी और रॉ के अधिकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए कष्ट उठाए हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में

यदि उनके खिलाफ मुकदमा किया गया और उन्हें परेशान किया गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार आतंकवाद से सख्ती से निबटने और उसे जड़ से समाप्त कर देने के लिए प्रतिबद्ध है. वह इस मुद्दे को गृहमंत्री के संज्ञान में लाने जा रहे हैं. नायडू ने कहा कि जो लोग आतंकियों से और सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे हैं, जो विभिन्न एजेंसियों के जरिये आतंकवाद से निबट रहे हैं उन्हें आजादी मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वे मानते हैं कि उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें परेशान नहीं करने की आवाज उठाई.

National News inextlive from India News Desk