डेडलाइन पार हो जाने के बाद भी खुदी रोड्स नहीं बन पाई है। जो रोड्स सही भी थीं,  वो भी पिछले दिनों हुई बारिश की भेंट चढ़ गई है। वॉटर लॉगिंग से अधिकतर मेन रोड्स पर या तो पॉट होल्स हो गए है या फिर बजरी उखडक़र रोड पर फैल गई है। रोड्स से गुजरने वालों को ये पेन तो दे रही है, साथ ही रोड एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस को स्कूल्स खुलने से जाम की िचंता सता रही है.

Life line भी बदहाल

जीटी रोड भी खस्ताहाल हो गई है। जरीब चौकी पर ही बड़े-बड़े पॉट होल्स हो गए हैं, जिनमें फंसकर कब टैैैै व्हीलर्स गिर जाए भरोसा नहीं है। जरीब चौकी चौराहा पर ही नहीं कल्याणपुर तक जगह जीटी रोड पर पॉट होल्स हो गए है या फिर बजरी उखड़ कर रोड पर फैल गई है। चार महीने पहले चीफ मिनिस्टर के प्रोग्र्राम के चलते ठीक की गई वीआईपी रोड पर अब बजरी और पॉट होल्स ही नजर आते है। बारिश से पहले आर्यनगर में किया गया पैचवर्क अब गायब हो गया है। कुछ समय पहले बनी एमजी कॉलेज-परेड रोड पर नवीन मार्केट के पास पॉट होल्स हो गए हैं। स्कूल्स खुलने पर ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक जाम की चिंता सता रही है। सैटरडे को एसपी ट्रैफिक आरपी गौतम ने स्कूल्स मैनेजमेंट के साथ टाइमिंग बदलने की अपील भी की.

खुदी पड़ी हैं ये सभी roads

लालइमली-कचहरी, लाल इमली-चुन्नीगंज, मैकरॉबट्र्सगंज रोड, परेड-बड़ा चौराहा-मेघदूत तिराहा, फजलगंज-विजय नगर, अफीम कोठी- जरीब चौकी, मार्बल मार्केट रोड किदवईनगर, ओईएफ तिराहा-शुक्लागंज, छबीलेपुरवा-नई चुंगी