ट्रेडर के बजाय निर्माता पर होनी चाहिए कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा मंत्री से मिले कैट के पदाधिकारी

ALLAHABAD: संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री अतुल गर्ग से कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। पदाधिकारियों ने कानून के सरलीकरण की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि सेक्शन 69 के तहत अधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वे छोटे व्यापारियों पर एक-दो हजार रुपये का जुर्माना लगा कर राहत दे सकते हैं। पर, अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। इसलिए सेक्शन 69 को सख्ती से लागू कराया जाए। साथ ही यह भी कहा कि चालान जमा करने की सुविधा पोर्टल पर सिर्फ नेट बैंकिंग के द्वारा ही उपलब्ध है। इसमें अन्य डिजिटल माध्यम भी जोडे़ जाने चाहिए। कैट के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि सैंपल फेल होने पर सिर्फ निर्माता पर कार्रवाई होनी चाहिए। अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी और विभाग के बीच सामंजस्य के लिए कमेटी का गठन किया जाए। उसकी सिफारिशों पर अमल किया जाए। 20 सूत्री मांग पत्र खाद्य सुरक्षा मंत्री को सौंपा गया। महेंद्र गोयल, मनोज अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विभु अग्रवाल, पवन गुप्ता आदि शामिल रहे।