- रविवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में होगी कांफ्रेंस

- एचआईवी ग्रसित माता से अब बच्चों के संक्रमित होने के चांसेज कम

<

- रविवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में होगी कांफ्रेंस

- एचआईवी ग्रसित माता से अब बच्चों के संक्रमित होने के चांसेज कम

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: माता को एचआईवी है तो बच्चों में इसके संक्रमण के चांसेज बढ़ जाते हैं। लेकिन, अब ऐसा होने के चांसेज काफी कम हो जाएंगे। डब्ल्यूएचओ <माता को एचआईवी है तो बच्चों में इसके संक्रमण के चांसेज बढ़ जाते हैं। लेकिन, अब ऐसा होने के चांसेज काफी कम हो जाएंगे। डब्ल्यूएचओ ((व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन<व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) ) ने ऐसे मामलों में इलाज की नई गाइड लाइन जारी कर दी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को आयोजित होने वाली कांफ्रेंस में इसी विषय पर चर्चा होगी, जिसमें एक्सप‌र्ट्स इलाज के नए तरीकों से डॉक्टरों को रूबरू कराएंगे।

कम हो जाएगा खतरा

मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग की एचओडी डॉ। अमृता चौरसिया ने बताया कि यह एक बड़ा विषय है। अभी तक एचआईवी पॉजिटिव माता से बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है लेकिन इलाज की नई गाइड लाइन में इस खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यही कारण है कि यूपी सैक के निर्देशन में शनिवार को प्रीतम दास ऑडिटोरियम में कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट डॉक्टर्स को भी इलाज के तरीके बताए जाएंगे। डॉ। चौरसिया खुद उन्हें प्रशिक्षित करेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर अभिलाषा गुप्ता और एडी हेल्थ डॉ। आभा श्रीवास्तव करेंगी। इसमें पब्लिक फोरम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मरीज और उनके परिजन सहित आम जनता डॉक्टरों से इलाज से संबंधित सवाल पूछ सकेंगे। डॉ। चौरसिया के मुताबिक एचआईवी के इलाज में यह बड़ी सफलता है। इससे मरीजों और उनकी संतानों को भविष्य में काफी राहत मिलेगी।