गवर्नर शहीद चन्द्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

KANPUR:

चन्द्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर एण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 29 व 30 अगस्त का कुलपतियों की कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। जिसमें कि देश के करीब 64 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को इनवाइट किया गया है। देश के करीब 45 कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने आने की सहमति दे दी है। इस अहम कांफ्रेंस का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट गवर्नर राम नाइक करेंगे। चीफ गेस्ट सीएसए ग्राउंड के पास लगी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यह जानकारी सीएसए के मीडिया इंचार्ज प्रो वेदरतन तिवारी ने दी। करीब दस कुलपति अलग अलग सब्जेक्ट पर व्याख्यान भी देंगे। 28 अगस्त को एग्री इन्क्लेव का आयोजित की जा रही है जिसमें कि एग्रीकल्चर फील्ड की नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी जाएगी। खेती में कौन सी नयी तकनीक का किया जा रहा है। नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां अपने अपने स्टाल लगाकर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देंगे।