PATNA : इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से होटल मौर्या में 'नेगलेक्टेड ट्रामा' पर कांफ्रेंस आर्गनाइज की गई। आर्गनाइजिंग सेकेट्री डॉ अमूल्या सिंह ने बताया कि इस सब्जेक्ट पर अवेयरनेस प्रोग्राम में ट्रामा पेशेंट की प्रॉब्लम दूर की गई। ऐसे केसेज में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि पेशेंट अनजाने में फॉलो-अप पर केयर नहीं करते हैं। नतीजतन केस बिगड़ जाने पर प्रॉब्ल्म बढ़ जाती है। खासकर ज्वांइट पर चोट लगी हो तो समय पर ट्रीटमेंट जरूरी है। फ्रैक्चर का सीटी स्कैन कराना चाहिए। ज्वांइट पेन होने पर सेंकाई नहीं करनी चाहिए।