अतिरिक्त जिम्मेदारी:

रेलवे टिकट रद कराने पर अभी तक नाम मात्र का कैंसलेशन चार्ज लगता था। लेकिन आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे टिकट कैंसलेशन चार्ज को बढ़ाने वाली है। इसके साथ ही ऐसे कई नए नियम लागू किए जाएंगे जिससे यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। नियमों के बदलाव में स्टेशन मास्टर की जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं। स्टेशन मास्टर को टिकट रद्द करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। यात्री अगर किसी कारणवश काउंटर पर टिकट रद्द नहीं करा पाता है तो वो स्टेशन मास्टर के पास भी जाकर टिकट रद्द करा सकता है। स्टेशन मास्टर दूसरे स्टेशन से जारी टिकट भी रद्द कर सकते हैं। हालांकि इस सब के लिए चार्ट बनने से पहले आना होगा।

ऐसे होंगे बदले नियम:

* ट्रेन चल देने के बाद टिकट रिफंड नहीं होगा और न ही इसका पैसा यात्री को वापस दिया जाएगा।

* आरएसी और वेटिंग का पैसा भी ट्रेन खुलने के आधा घंटे पहले तक ही वापस किया जाएगा।

* 48 घंटे पहले टिकट रद्द कराने के नियम में भी बदलाव किया जा रहा है।

* एसी फर्स्ट में 240, एसी टू में 200 एसी थ्री में 180, स्लीपर में 120, सेकेंड क्लास में 60 रुपए रेलवे पैसा काट लेगी।

* ट्रेन चलने के 12 घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर ऊपर दिए रुपये में से 25 फीसद अतिरिक्त कटौती की जाएगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk