ईरान के साथ संघर्ष से नुकसान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका और ईरान के बीच गठजोड़ को जरूरी बताते हुए कहा कि ईरान के साथ संघर्ष किसी भी तरह से अमेरिका के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ-साथ यह संघर्ष खाड़ी के देशों के लिए भी संकट पैदा करेगा. इसलिए दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध होने चाहिए. उन्होंने कहा कि वह खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं के साथ ईरान मुद्दे पर काफी लंबी चर्चा कर चुके हैं. इस मीटिंग में इन नेताओं को ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए की गई समग्र संधि के बारे में भी बताया गया है.

अहम रोल निभाए ईरान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि ईरान एक अहम भूमिका निभाए. वह पड़ोसी मुल्कों के साथ जारी मतभेदों को दूर करने के लिए व्यावहारिक तरीकों को प्रयोग में लाए. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं शर्तों का आदर करते हुए आगे बढ़े. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तनाव को कम करने एवं व्यापक विनाश लाने वाले विवादों के निपटारे के लिए एक व्यापक वार्ता की जरूरत है. ईरान के साथ परमाणु डील पर अमेरिका ने कहा वह अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु संधि हो या ना हो पर अमेरिका को इस क्षेत्र से आने वले संकटों को फेस करना ही पड़ेगा.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk