उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती, परीक्षा और परिणाम को लेकर कनफ्यूजन ही कनफ्यूजन

शासन ने रिक्तियों का ब्योरा ऑनलाइन करने और टाईम टेबल बनाने का दिया है दिशा-निर्देश

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) भर्ती परीक्षाओं का विज्ञापन निकालने, लंबित परीक्षाएं कराने और समय पर परिणाम के मामले में लगातार फिसड्डी साबित हो रहा है। साल 2017 में पीसीएस को छोड़कर और कोई दूसरी बड़ी परीक्षा आसपास नजर नहीं आ रही। इसके पीछे एक बड़ा कारण आयोग की ओर से कोई प्री प्लानिंग न होना है। हैरत की बात है साल 2017 में आयोग की ओर से परीक्षाओं से जुड़ा कोई विस्तृत कैलेंडर ही जारी नहीं किया गया है।

डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर फोकस

जुलाई 2016 के पहले तक आयोग तीन माह या छह माह के अन्तराल में होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी दे देता था। लेकिन इसके बाद के समय में ऐसा नहीं हो पा रहा। हां, इतना जरूर है कि इस समयावधि में आयोग का पूरा जोर डायरेक्ट रिक्रुटमेंट पर रहा। सूबे में योगी सरकार बनने की संभावना के मद्देनजर आयोग ने व्यापक स्तर पर डायरेक्ट रिक्रुटमेंट के इंटरव्यू का प्लान बनाया था। लेकिन नवगठित सरकार ने आते ही भर्तियों पर रोक लगाकर आयोग की मंशा पर पानी फेर दिया।

इन बातों पर करें गौर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते एक साल में परीक्षाओं से जुड़ा एक कैलेंडर ही जारी किया

यह कैलेंडर 21 जुलाई 2016 को जारी किया गया

इसके बाद से अभी तक परीक्षाओं से जुड़ा कोई विस्तृत कैलेंडर जारी नहीं किया जा सका

करेंट में 04 अगस्त 2017 को तीन परीक्षाओं से जुड़ी सूचना जारी की गई है

इसे कैलेंडर नहीं कहा जा सकता

सूचना में पीसीएस 2017 प्री, सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी प्री एग्जाम 2014 एवं स्टॉफ नर्स महिला परीक्षा 2017 की डेट घोषित है

शासन स्तर से जारी गाइडलाइन

सचिव लोक सेवा आयोग लंबित अधियाचनों के सापेक्ष कार्यवाही हेतु प्रतिदिन समय सारिणी बनाये

आयोग समय सारिणी पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करे

प्राथमिकता इंगित अधियाचनो के संदर्भ में यथाशीघ्र कार्यवाही की जाये

आयोग माहवार लक्ष्य का निर्धारण कर ले कि कितने अधियाचनो के सापेक्ष अंतिम परिणाम घोषित किये जायेंगे तथा कितने साक्षात्कार सम्पन्न करायेंगे

माह अक्टूबर तक के लक्ष्य निर्धारण की प्रति शासन को उपलब्ध करायें

लोक सेवा आयोग रिक्तियों की सूचना को वेबसाइट पर ऑनलाइन करे

यह भी जानें

स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन नई दिल्ली किसी भी नये वर्ष की शुरूआत से पहले कैलेंडर जारी करते हैं

इनमें सालभर की परीक्षाओं की तिथि, विज्ञापन आने की तिथि और आवेदन की तिथि तक बता दी जाती है एसएससी तो इस मामले में एक कदम और आगे निकल चुका है। वह किसी भी रिजल्ट की सूचना अभ्यर्थियों को काफी पहले ही बता देता है

एसएससी प्रत्येक माह में आने वाले रिजल्ट की टेंटेटिव डेट पहले ही जारी करता है

यही नहीं अगर कोई रिजल्ट संभावित तिथि पर नहीं आ सकता तो इसकी भी सूचना ऑनलाइन की जाती है

आयोग अगर समय से परीक्षा का कैलेंडर जारी करे तो प्रतियोगी अपना माइंडसेट तय कर सकते हैं। इससे उनके समय और श्रम की बचत होगी।

एके पांडेय

दिक्कत ये है कि आयोग ने यदा कदा जिन परीक्षाओं की सूचना जारी भी की, उनमें ज्यादातर समय पर हो ही नहीं पातीं। इससे प्रतियोगियों को बहुत परेशानी होती है।

सुनील मौर्या

किसी भी भर्ती बोर्ड का कैलेंडर होना ही चाहिये। इसके एकार्डिग ही चीजें तय होनी चाहिये, जिससे विभिन्न भर्तियों में शामिल होने वाले युवाओं को समय से रोजगार मिल सके।

संगीता