कब होंगे एडमिशन और एग्जाम

यूनिवर्सिटी में रिजल्ट्स को लेकर जो कंडीशन है, उससे स्टूडेंट्स को इस बात का कंफ्यूजन है कि रिजल्ट्स कब डिक्लेयर होंगे। रिजल्ट्स के फेर में ही कई कॉलेजेज में अभी तक एडमिशन नहीं हो सके हैं। वहीं रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को इस बात का इंतजार है कि कब उनका रिजल्ट डिक्लेयर हो और वह नेक्स्ट क्लास में एडमिशन लें। वहीं सभी सब्जेक्ट्स में पास होने के बाद हजारों स्टूडेंट्स का रिजल्ट्स सिर्फ एक सब्जेक्ट की वजह से इनकंप्लीट में फंसा हुआ है, जिससे उनके एडमिशन पर भी ग्रहण सा लगा हुआ है।

जिम्मेदारों ने किया किनारा

यूनिवर्सिटी के रिजल्ट्स में भारी गड़बड़ी आने के बाद जिम्मेदारों ने बजाए इसे सुधारने के इससे पूरी तरह से किनारा कर लिया है। इस मामले में सबसे जिम्मेदार एग्जामिनेशन कंट्रोलर ही अलग क्यू में नजर आ रहे हैं, जबकि एडमिनिस्ट्रेटिव जिम्मेदारियों के बोझ तले पहले से ही दबे रजिस्ट्रार ने एग्जामिनेशन की कमान भी संभाल रखी है और यूनिवर्सिटी की बिडग़ी कंडीशन को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के 'मुखिया' के साथ कुछ टीचर्स, दूसरी यूनिवर्सिटी के कनवोकेशन में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk