ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं बॉयोइन्फोर्मेटिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो। एमपी सिंह ने एमएससी बॉयोइन्फोर्मेटिक्स की छात्रा आयुषी द्विवेदी तथा स्मृति द्विवेदी एवं बॉयोटेक्नोलॉजी की आराधना सिंह को बॉयोइन्फोर्मेटिक्स में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया। इन छात्राओं का चयन हिडलबर्ग विश्वविद्यालय, जर्मनी में बिग डाटा रिसर्च इन बायोसाइंस में शोध कार्य हेतु विंटर स्कूल प्रोग्राम के तहत हुआ।

जेएनयू व आईआईटी से भी आए थे स्टूडेंट्स

देश के पांच शैक्षणिक संस्थान से कुल उन्नीस छात्र-छात्राओं का चयन हिडलबर्ग विश्वविद्यालय में कार्य करने हेतु हुआ। इसमें चार इविवि, चार जेएनयू तथा ग्यारह आईआईटी कानपूर, मद्रास तथा गुहाटी के थे। इन्होंने 25 जनवरी से 29 मार्च 2018 तक हिडलबर्ग में कार्य किया। इसके बाद वापस लौटे हैं। समारोह में प्रो। एमपी सिंह ने छात्रों के कार्य की तारीफ की तथा आगे और उत्कृष्ट शोध हेतु प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ। प्रमोद कटारा, डॉ। अनूप सोम, डॉ। पूजा मिश्रा आदि मौजूद थे।