--PM समेत भाजपा MLA से पार्टी पदाधिकारी पूछेंगे, 'कहां गया क्योटो'

VARANASI

बनारस बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों के सामने कांग्रेस एक बार फिर 'कहां गया क्योटो' का अनुत्तरित सवाल खड़ा करेगी। इस तरह का आंदोलन कांग्रेस की ओर से पूर्व में भी चलाया गया है। पहले पार्टी ने मेयर रामगोपाल मोहले को क्योटो की तर्ज पर बनारस के विकास के सवाल पर घेरा था। कैंटोनमेंट बोर्ड के कांग्रेस सभासद एवं पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता काशी के तीनों बीजेपी एमएलए एवं तीनों एमएलसी के साथ यहां के सांसद प्रधानमंत्री के समक्ष क्रमश: चार दिनों तक काशी के लिए मृगमरीचिका बने इस यक्षप्रश्न को 'सवाल सत्याग्रह' के साथ खड़ा करेंगे। शैलेन्द्र सिंह के संयोजन में कांग्रेस एमएलए अजय राय एवं पूर्व सांसद व प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ। राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पहले भी वाराणसी के महापौर के समक्ष यह सवाल किया था। शैलेंद्र सिंह ने बताया कि यह सत्याग्रह ख्क्, ख्ख्, ख्फ् अक्टूबर को क्रमश: शहर उत्तरी, कैंट और दक्षिणी के भाजपा विधायकगणों से सवाल होंगे। तीनों एमएलसी से भी प्रश्न होगा। ख्ब् अक्टूबर को भारत माता मंदिर प्रांगण में धरना सत्याग्रह के साथ यह सवाल सांसद व पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे। इस आशय का पत्र संसदीय कार्यालय भेजा गया है।