वरिष्ठ भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस की मांग की

ALLAHABAD: पूर्व राज्य सभा सांसद विनय कटियार बुधवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इलाहाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्गविजय सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी शुरु से ही आतंकवादियों का समर्थन करती आ रही है। भिंडरावाला से लेकर आज तक कांग्रेस की नीतियां आतंकियों के खिलाफ बेहद ही नरम रही हैं। ऐसे में अगर प्रतिबंध लगाना है तो कांग्रेस पार्टी पर लगना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहिए।

जल्द बने श्रीराम का भव्य मंदिर

श्री राम जन्म भूमि मंदिर विवाद को लेकर विनय कटियार ने कहा कि हिन्दू जनमानस की अभिलाषा है कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य मंदिर शीघ्र बनकर तैयार हो। इस बात की पूरी उम्मीद है कि मंदिर का निर्माण बहुत ही जल्द होगा। जम्मू कश्मीर में गठबंधन तोड़ने के मामले में पर उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी हमेशा से आतंकियों का समर्थन करती रही है। केन्द्र सरकार पर भी उनकी पार्टी की तरफ से लगातार आतंकियों से बातचीत करने का दबाव बनाया जा रहा था। ऐसे में भाजपा द्वारा गठबंधन खत्म करने का निर्णय बिलकुल सही है। इसके पहले नगर आगमन पर विनय कटियार का भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर भाजपा के अवधेश गुप्ता, अनिता सचान, शशि वाष्र्णेय, संजय गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, समीर त्रिपाठी निराला, अनुराग पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।