प्रमोद तिवारी की फ्लीट में चल रही गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मारी,लेकिन वह दूसरी गाड़ी में सवार थे. इस संबंध में तिवारी के सिक्यूरिटी गार्ड्स ने थाना लालगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.

उधर, कांग्रेस महासचिव-प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंगलवार को तिवारी अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, उसी बीच अमावां, थाना लालगंज प्रतापगढ़ के नजदीक एक ट्रक ने उनके काफिले में चल रही दूसरे नम्बर की गाड़ी को टक्कर मार दी. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कहीं न कहीं किसी तरह की साजिश है क्योंकि अमूमन तिवारी दूसरे नम्बर की ही गाड़ी में बैठते हैं, संयोग था कि सुरक्षाकर्मियों के कहने पर तिवारी तीसरे नम्बर पर चल रही गाड़ी पर बैठे थे.

यह भी पता चला है कि ट्रक चला रहे व्यक्ति पर पहले से ही फतेहपुर, इलाहाबाद तथा प्रतापगढ़ में लगभग 18 संगीन मुकदमें दर्ज हैं. ऐसे में इस तरह के व्यक्ति से हुई टक्कर को मात्र दुर्घटना मान लेना उचित नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से चुनाव के दौरान ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी है, यह चुनावी रंजिश मालूम होता है.

National News inextlive from India News Desk