-कांग्रेस नेता व सांसद प्रमोद तिवारी ने PM के गढ़ में बोला हमला

vararnasi@inext.co.in

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी में लालकृष्ण आडवाणी की तरह नैतिकता हो तो वे पहले इस्तीफा दें। पीएम के गढ़ में कांग्रेस नेता व राज्यसभा मेंबर प्रमोद तिवारी सोमवार को मीडिया से बातचीत में पीएम पर सीधा हमला बोला। कहा कि जैन हवाला कांड से जुड़ी डायरी में नाम आने के बाद तत्कालीन राज्यपाल और कांग्रेस नेता मोती लाल बोरा, शरद यादव और आडवाणी ने दिया था इस्तीफा। अब दूसरी डायरी में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम आया है। डेट वाइज रकम डिलेवरी का जिक्र है उस डायरी में। अगर नैतिकता बची हो तो डायरी की सत्यता की जांच होने तक वह पद से पीएम इस्तीफा दें। प्रमोद तिवारी ने पीएम से सवाल किया कि पेटीएम से उनका संबंध क्या है? कहा कि पेटीएम में अलीबाबा का ब्0 परसेंट शेयर है। यह कंपनी चाइना की है। फिर स्वदेशी का नारा देने वाली भाजपा के सबसे बड़े नेता इस कंपनी को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं। आशंका जतायी कि कहीं इस पेटीएम से भाजपा के किसी बलशाली नेता का संबंध तो नहीं। कहा कि पेटीएम करे भारतीय और कमीशन चीन को क्या यह उपभोक्ता हितों के खिलाफ नहीं। साथ ही मोदी को हिटलर, मुसोलिनी, गद्दाफी की श्रेणी में खड़ा किया। प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर शताब्दी के सबसे बड़े घोटाले का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष नितेश सिंह को पार्टी में शामिल होने की घोषणा भी की।

रोजगार पर सीधी मार

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के सवाल-सत्याग्रह में वक्ताओं ने कहा कि सरकार के इस कदम से रोजगार पर सीधी मार पड़ेगी। दस करोड़ लोगों को रोजगार के वायदे के साथ सत्ता में आये पीएम मोदी ने इस घातक कदम से ढाई करोड़ लोगों को एक झटके में बेरोजगार कर दिया। अर्दली बाजार सब्जी मंडी के निकट सत्याग्रह सभा में प्रमोद तिवारी, डॉ। राजेश मिश्र, अजय राय, प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, डॉ। प्रमोद पांडेय सहित अन्य ने संबोधित किया। अध्यक्षता सीताराम केसरी, स्वागत शैलेंद्र सिंह व संयोजन शाहबुद्दिन लोदी, दानिश साहब एवं हसन मेहंदी ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कपूर, संजय चौबे, आशीष रावत, फसाहत हुसैन, रामसुधार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।