VARANASI

जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अन्याय प्रतिकार यात्रा के एक साल पूरा होने पर शर्म दिवस मनाया गया। अब तक न्यायोचित कार्यवाही न होने के खिलाफ टाऊनहाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा में अजय राय ने कहा कि यात्रा में मेरे खिलाफ एकतरफा कार्रवाई हुई जो केवल सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट के इशारे पर मेरे द्वारा जनहित में किये जा रहे आंदोलनों को बलपूर्वक समाप्त करने के लिए की गयी। लेकिन सरकारों द्वारा की गयी कार्रवाई से कांग्रेस को एक नई ताकत दिखाने और एकजूट होने का मौका मिला। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि एक साल बाद भी फर्जी तरीके से दर्ज हुए मुकदमों को अभी तक निस्तारित नहीं किया है, जिसके खिलाफ कांग्रेसजन आंदोलन करेंगे। शर्म दिवस प्रोग्राम में सतीश चौबे, सीताराम केशरी, अनिल श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, राम सनेही पांडेय, नीलम खान, विजय शंकर मेहता, हर्षवर्धन सिंह, रामसुधार मिश्र, अनिल श्रीवास्तव अन्नू, शैलेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल रहे। संचालन देवेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राकेश चंद्र ने किया।