कांग्रेस की शर्त माफी मांगे मोदी, इससे कम पर बात नहीं

गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के खिलाफ जो बातें कहीं उसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि मोदी संसद में पूरे देश से माफी मांगें। इससे कम में बात नहीं बनेगी। इस बात को लेकर पार्टी में काफी नाराजगी है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम ने अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री पर साजिश के जो आरोप लगाए हैं उसे वे साबित करें।

इस बात से है कांग्रेस नाराज,5 बातों को लेकर संसद के शीत कालीन सत्र में घेरेगी सरकार

GST: आज ही नहीं पहले भी 3 बार आधी रात को चल चुकी है संसद

जीएसटी और नोटबंदी फिर घिरेगी सरकार

कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार को जीएसटी और नोटबंदी पर सरकार को संसद में घेरने की पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। विपक्ष का मानना है कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है। अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त हुई है। कारोबार बंद हो गए हैं या मंदा हो गया है। मार्केट से डिमांड गायब है। लोग परेशान और व्यापारी हैरान हैं।

इस बात से है कांग्रेस नाराज,5 बातों को लेकर संसद के शीत कालीन सत्र में घेरेगी सरकार

भाप से मिलेगी संसद भवन को चमक, इन तरीकों से भी होती हैं ऐतिहासिक इमारतों की सफाईराफेल सौदा और किसानों की अनदेखी भी बनेगी मुद्दा

संसद का शीतकालीन सत्र का कार्यदिवस 14 दिन का होगा। कांग्रेस इस दौरान सरकार को राफेल डील और किसानों की अनदेखी पर घेरने के पूरे मूड में है। पार्टी इस मुद्दे पर सवाल उठाएगी। गुजरात चुनाव के दौरान भारत सरकार के खिलाफ साजिश में कांग्रेस नेताओं, पूर्व पीएम और पूर्व सेनाध्यक्ष की पाकिस्तानी डिप्लोमेट के साथ डिनर वाला मुद्दा काफी गरमा सकता है। इस मामले में कांग्रेस मोदी की माफी से कम स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

इस बात से है कांग्रेस नाराज,5 बातों को लेकर संसद के शीत कालीन सत्र में घेरेगी सरकार

संसद हमले की 16वीं बरसी: हमले में आतंकियों ने इसलिए किया था सफेद कार का इस्तेमाल

National News inextlive from India News Desk