-अजय राय ने हरी झंडी दिखा विस क्षेत्रों में रवाना किए आठ मांग रथ

--MLA ने कहा, सत्ता में कांग्रेस आई तो किसानों का कर्ज होगा माफ

-पार्टी के किये गए वादों का किसानों में बांटा जा रहा है card

VARANASI

कांग्रेस का मांग रथ सिटी के विधानसभा क्षेत्रों में भी दौड़ेगा। एमएलए अजय राय ने शुक्रवार को भारत माता मंदिर कैंपस से आठ मांग रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक रथ भ्रमण करेगा। उन्होंने कांग्रेस के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ होगा। यही नहीं कृषि कार्य में उपयोग हुई बिजली का बिल भी हाफ करने के साथ ही किसानों के हित में उनके प्रोडक्ट का समर्थन मूल्य बेहतर किया जाएगा जिसका पूरा हिसाब होगा। यह सिर्फ बयान नहीं, पार्टी के इन वादों का कार्ड किसानों में वितरित भी किया जा रहा है।

ख्भ् हजार किसानों में बंटा कार्ड

अजय राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ओर से ब्लाक वार ख्भ् हजार किसानों या उनके परिवारीजनों को 'किसान कार्ड' वितरित हुआ है। सिटी में भी कार्ड का वितरण कर किसानों के हितों को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे। कहा कि जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर किसानों या उनके परिवारीजनों द्वारा भरे कार्डो को मांग रथ में रखा जाएगा। कार्ड के बड़े भाग को रथ में सवार कार्यकर्ता जमा कर लेंगे जबकि छोटा भाग किसान के पास रहेगा। कार्ड में किसान के मोबाइल नंबर के साथ पूरी डिटेल दर्ज होगी जिसमें उनके कर्ज की धनराशि भी अंकित होगी। दर्ज मोबाइल नंबर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीधे बात करेंगे। कार्ड संग्रह कार्य क्0 दिनों में पूरा कर दिल्ली स्थित राहुल गांधी के ऑफिस में जमा करना है जिसे राहुल गांधी द्वारा सदन में भी प्रस्तुत किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, बैजनाथ सिंह, प्रो। सतीश राय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विजय शंकर मेहता, सीताराम केसरी, शैलेंद्र सिंह, मीरा तिवारी, पूनम कुंडू, शैलेंद्र किशोर मधुकर आदि मौजूद रहे।