- कांग्रेस के गढ़वाल सीट से प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी की गाड़ी रोकने, झंडा उतारने व ड्राईवर के डीएल जब्त करने का मामला

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से पुलिस विभाग की कम्पलेन कर सत्ताधारी दल के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से कांग्रेस के गढ़वाल सीट से प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी की गाड़ी रोकने, झंडा उतारने व ड्राईवर के डीएल जब्त करने की लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड सौजन्या से की है.

11 अप्रैल तक की ली है अनुमति
धस्माना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ट्यूजडे दोपहर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूडी की गाड़ी फोर्ड ऐन्डेवर को पीपलकोटी जिला चमोली में पुलिस द्वारा रोका गया व उसके ड्राईवर कमल का डीएल जब्त कर लिया. इसके बाद गाड़ी का पार्टी फ्लैग भी उतरवा दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को बता दिया गया था कि गाड़ी की 11 अप्रैल तक की अनुमति विधिवत है, लेकिन पुलिस द्वारा उसके बाद भी यह कार्यवाही की गई. धस्माना ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सत्ताधारी दल के दबाव में की जा रही है.