RANCHI: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव और एम्पावार झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल तथा रांची विधानसभा यूथ कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को वार्ड 34 के रूगड़ीगढ़ा में एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत सम्मेलन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने समस्याएं गिनाई। पानी, बिजली, साफ-सफाई से लेकर विधवा व वृद्धा पेंशन को लेकर लोगों ने परेशानियां बताई। श्री जायसवाल ने कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च तक पानी की किल्लत दूर हो जाएगी। महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा। मेडिकल चेकअप कैंप व इलाके में फॉगिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। मौके पर श्री जायसवाल की ओर से पौधरोपण किया गया और पानी की टंकी दी गई। सम्मेलन को कांग्रेसी नेता राहुल राय, समाजसेवी सुमित कुमार साहू, युवा कांग्रेस के रांची विधानसभा अध्यक्ष पंचम सिंह ने भी संबोधित किया।

रेप के दोषी पर हो एक्शन, वरना आंदोलन

विश्वकर्मा समाज रांची जिला कमेटी के पारिवारिक मिलन समारोह को स्थगित करते हुए शोकसभा हुई। प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा के आह्वान पर चतरा प्रतापपुर प्रखंड में समाज की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद जलाकर मार देने की घटना का विरोध किया गया। घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की गई। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो समाज आंदोलन करेगा।