-'27 साल, यूपी बेहाल' कांग्रेस यात्रा तीन सितंबर को पहुंचेगी बनारस

-बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा जोरदार स्वागत, चोलापुर थाने पर होगी जुटान

VARANASI

तीन सितंबर को 'ख्7 साल, यूपी बेहाल' कांग्रेस यात्रा बनारस आएगी। यात्रा के नेतृत्वकर्ता व प्रदेश की सीएम कैंडीडेट शीला दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, प्रमोद तिवारी दोपहर क्ख् बजे तक बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट से शीला दीक्षित के नेतृत्व में यात्रा आजमगढ़ और राजबब्बर के नेतृत्व में गाजीपुर के लिए रवाना होगी।

शहीद स्मारक पर करेंगे माल्यार्पण

दोनों यात्राएं पलहीपट्टी, मोहाव होते हुए शहीद स्मारक चोलापुर पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ेंगी। एक यात्रा धरसौना बाजार, दानगंज, चंदवक होते हुए आजमगढ़ जाएगी। दूसरी यात्रा शहीद स्मारक चोलापुर से मुनारी, चौबेपुर बाजार होते हुए चंद्रावती, कैथी होते हुए सैदपुर गाजीपुर चली जाएगी। आजमगढ़ की यात्रा अंबेडकर नगर, जौनपुर होते हुए पांच सितंबर को बनारस वापस लौट जाएगी। गाजीपुर की यात्रा उसी दिन रात में बनारस लौट आएगी।

जोरदार वेलकम की तैयारी

जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के अनुसार ख्7 साल यूपी बेहाल कांग्रेस यात्रा के जोरदार स्वागत की तैयारी है। बताया कि बनारस से आजमगढ़ जाने वाली यात्रा में प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम नबी आजाद के अलावा शीला दीक्षित, संजय सिंह, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, जफर अली नकवी, भगवती प्रसाद चौधरी और अब्दुल मन्नान होंगे। बनारस से गाजीपुर जाने वाली यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राजाराम पाल, रामाश्रय प्रसाद, संतोष सिंह और लालचंद निषाद होंगे।