भोपाल (आईएएनएस)।  मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए  आगामी 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यहां कल शनिवार को कांग्रेस ने भी 155 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भोजपुर सें, पूर्व सांसद सज्जन वर्मा सोनकक्ष विधानसभा सीट से, विजय लक्ष्मीसाधो महेश्वर सीट से, लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा विधानसभा सीट से उतरे हैं। इसके अलावा दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह रघुगढ़ से फिर से चुनाव लड़ेंगे। गोविंद सिंह भिंड जिले के लाहौर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं सूची में पार्टी के दो बड़े चेहरे मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का न होना चर्चा का विषय है।

पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी नेताओं में नाराजगी
वहीं शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 177 सीटों के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि पहली सूची में तीन मंत्रियों व करीब 30 विधायकों के टिकट काटे जाने से काफी पार्टी नेताओं में काफी नाराजगी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली। खबरों की मानें तो संजय सिंह मसानी को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने से इनकार किया था। वह बालाघाट जिले के वारसेनी से चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी सीट से बीजेपी  विधायक योगेंद्र निर्मल को मैदान में उतारा है।

विधानसभा चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट में 128 नाम, जानें छत्तीसगढ़, तेलंगाना मिजोरम से हैं कितने उम्मीदवार

योगी आदित्यनाथ बोले केसरिया सिख परंपरा का झंडा, बीजेपी छोड़ कोई नहीं फहरा सकता

National News inextlive from India News Desk