शिष्टाचार का रखें ध्यान
संदीप दीक्षित ने वाड्रा के व्यवहार की आलोचना करते हुये कहा है कि मीडिया के साथ बात करते वक्त मूलभूत शिष्टाचार का पालन होना चाहिये. हालांकि दीक्षित ने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है और उन्होंने यह बात बतौर कांग्रेस प्रवक्ता नहीं कही है. वहीं दूसरी ओर संदीप दीक्षित का बयान आने के बाद अन्य कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल ने कहा कि यह दीक्षित की निजी राय है, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं.

क्या किया था वाड्रा ने
आपको बताते चलें कि शनिवार रात एक होटल के कार्यक्रम में पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा में जमीन सौदे से जुडे सवाल पूछे जाने पर भड़क गये थे. उन्होंने रिपोर्टर का माइक हाथ से झटक दिया था. हालांकि इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने वाड्रा के व्यवहार की तीखी आलोचना की थी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेता उनके बचाव में आ गये थे. कांग्रेस ने इस घटना के लिये मीडिया को ही नसीहत देते हुये कहा था कि मीडिया को भड़काने वाले सवाल नहीं पूछने चाहिये और उन्हें व्यक्ति की निजता का सम्मान करना चाहिये. फिलहाल सोनिया गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की है.

हो सकती है कार्रवाई
वाड्रा द्वारा मीडिया से बदसलूकी को लेकर केंद्रीय मंत्री भी सतर्क हो गये हैं. मामला सामने आने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि अगर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकायत की गई तो सरकार एकशन लेगी. इससे पहले बीजेपी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रॉबर्ट वाड्रा पर तीखा हमला बोलते हुये उन्हें ठग तक कह डाला था.   

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk