-कांग्रेस ने मनाया 131वां स्थापना दिवस

VARANASI

कांग्रेस के क्फ्क्वें स्थापना दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन बुधवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश को परतंत्रता से मुक्ति दिलाने के लिए कांगे्रस की स्थापना की गई। एमएलए अजय राय ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रही है। कांग्रेस जनों का यह दायित्व है कि शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता की रक्षा करें। जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने उन मूल्यों की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई जिनके लिए कांग्रेस की स्थापना की गई थी। गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कैलाश टंडन, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रो। अनिल उपाध्याय, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय चौबे, जितेंद्र सेठ, मनोज द्विवेदी, हरीश मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, डॉ। आलोक शुक्ला, मुनाजिर हुसैन मंजू, राजेंद्र मिश्रा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन सीताराम केशरी ने किया।

क्8वें दिन किया सत्याग्रह

सवाल-सत्याग्रह के क्8वें दिन बुधवार को चेतगंज चौराहे पर सभा का आयोजन हुआ। एमएलए अजय राय ने कहा कि नोटबंदी बहुआयामी घोटाला है, जिसकी मार किसान, मजदूर और आम आदमी के मूल अधिकारों पर पड़ रही है। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी, स्वागत शैलेंद्र सिंह व संयोजन राजेश त्रिपाठी, राजू वर्मा एवं कर्ण जायसवाल ने किया। सत्याग्रह में प्रजानाथ शर्मा, गणेश शंकर पाण्डेय, शिवपाल श्रीवास्तव, फसाहत हुसैन, पूनम कुन्डू, नितेश सिंह, वीसी राय, आशीष केसरी, इन्द्रजीत सिंह, विलकीश, महजबी, हिरामनी गुप्ता, विजय प्रकाश चतुर्वेदी, अभिषेक नारायन सिंह सहित अन्य प्रेजेंट रहे। संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया।