रायबरेली-अमेठी में ही करेंगी प्रचार

माकन ने ऐसी सभी खबरों को निराधार बताते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी सिर्फ रायबरेली-अमेठी में ही पार्टी का प्रचार करेंगी. इसके पहले खबर आई थी कि पार्टी 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार में उतार सकती है.

अटकलों का दौर

कांग्रेस की ओर से खबर का खंडन किए जाने के ठीक पहले इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. पहले आई खबर में कहा गया था कि पिछले चुनावों में अपने को सिर्फ रायबरेली और अमेठी तक सीमित रखने वाली प्रियंका गांधी देश भर में प्रचार करेंगी. पार्टी के कुछ सदस्यों का मानना है कि लोग प्रियंका में इंदिरा की छवि देखते हैं जिसका फायदा पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में मिल सकता है. बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं बीजेपी ने इस बात पर कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा है कि पार्टी चाहे जो कर ले केंद्र में अगली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बनेगी. कांग्रेस में किसी में दम नहीं कि वह मोदी का मुकाबला कर सके.

National News inextlive from India News Desk