lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि गठबंधन की घोषणा उन दलों के नेताओं द्वारा की जाती है जो इसमें शामिल होते है।कांग्रेस के किसी भी नेता ने गठबंधन में शामिल होने की घोषणा नहीं की है। जिस तरह गठबंधन ने कांग्रेस के लिए सीटें छोड़ी हैं उसी तरह कांग्रेस भी कुछ सीटें उनके बड़े नेताओं के लिए छोड़ेगी।

रालोद के गठबंधन का ध्येय केंद्र से भाजपा को हटाना
कांग्रेस में इस समय बड़ी संख्या में वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व आईएएस, पूर्व आईपीएस आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं।कांग्रेस पार्टी और सपा, बसपा, रालोद के गठबंधन का ध्येय केंद्र से भाजपा को हटाना है। हम सब मिलकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगे। 

कांग्रेस को दो सीटें देकर सपा ने दिया गठबंधन में आने का न्योता

लोक सभा चुनाव में 70 लाख तक खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार