जुड़वा बच्चों के जन्म पर टूटा मां का दिल
बिहार में एक मां ने जुड़वा भाई बहन को जन्म दिया तो एक पल के लिए लगा की उनकी दुनिया पूरी हो गयी पर ये बस एक पल की ही बात थी। उन बच्चों को देखते ही मां की आंखें में आंसू आ गये लेकिन ये खुशी के नहीं दुख के थे। दरसल ये बच्चे सिर्फ जुड़वां नहीं बल्कि जुड़े हुए हैं। इन दोनों के पास अलग चार हाथ हैं पर उनके पैर दो ही हैं। इसके अलावा उनके तमाम वाइटल ऑरगंस भी सांझे हैं। यही वजह है की इनकी जन्म देने वाली मां शिवराजो देवी का कहना है कि उनके जन्म से दिल टूट गया है।

धड़ से जुड़े हैं बच्चे
ये दोनों बच्चे शरीर के निचले हिस्से से जुड़े हुए हैं। उनके शरीर में एक ही जननांग हैं और वो लड़की का है। हालाकि दोनों बच्चों का चेहरा देखने के बाद डाक्टरों का कहना  है कि उनमें से एक लड़का है और एक लड़की। चिकित्सकों के अनुसार इसी वजह से ये मामला और भी अनोखा और पेचीदा हो गया है। डाक्टरों के अनुसार ज्यादातर मामलों में जुड़े हुए जुड़वा बच्चों का लिंग एक ही होता है। बहरहाल ये बच्चे अपने आप में एक विचित्र केस बन चुके हैं।

दो जान एक बदन! जुड़वा भाई-बहन की एक अजीब कहानी

डाक्टर भी हैं उलझन में
जनम के कुछ समय बाद ही बच्चों की सेहत बिगड़ने लगी और उनके माता पिता उन्हें करीब मौजूद सबसे बेहतर अस्पताल में लेकर गए। जहां उन्हें नवजात बच्चों के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया और उनको प्रारंभिक इलाज दिया गया। जब बच्चों की हालत कुछ स्थिर हुई तो डाक्टरों ने बच्चों को शहर में मौजूद सबसे बड़े अस्पताल में दिखाने के लिए कहा। अब बच्चों के पेरेंटस का कहना है कि बड़े अस्पताल के डाक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं और कहा है कि वे बच्चों को विशेष चिकित्सा के लिए दिल्ली ले जायें।

नहीं हैं संसाधन
बचचों के माता पिता अस्पताल की सलाह के बाद उन्हें वापस घर ले आयें हैं। उनके पास ना तो ऐसे साधन हैं, ना ही पैसा है कि वे अपने बच्चों को दिल्ली ले जा कर इलाज करा सकें। ऐसे में बच्चों के भविष्य और उनके जीवित बचने पर ही प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। बच्चों की मां शिवराजो का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान उसे कभी भी ये जानकारी नहीं थी कि वो जुड़े हुए जुड़वां बच्चों की मां बनने जा रही है, जिनका सेक्स भी अलग है। उनके पति का भी कहना है था कि वो प्रेगनेंसी के दौरान अपनी पत्नी का रेग्युलर चेकअप करा रहे थे और उन्हें ये तो जानकारी थी कि शिवराजों के गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं पर वो जुड़े हैं ये जानकारी बिलकुल नहीं थी।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk