kanpur@inext.co.in
KANPUR : 1 मार्च से कानपुर से बंगलुरू की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। स्पाइसजेट के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 50 से ज्यादा टिकट बुक हो चुकी हैं। फ्लाइट में 189 पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा होगी। बंगलुरू के डायरेक्ट फ्लाइट हफ्ते में 6 दिन मिलेगी। लेकिन ट्यूजडे को बंगलुरू के लिए वाया कोलकाता कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑप्शन मिलेगा। इसमें सफर करने के लिए पैसेंजर्स को कुछ अधिक पैसे और समय देना होगा।

इस प्रकार कनेक्टिंग फ्लाइट का शेड्यूल
कानपुर से बंगलुरू के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट वाया कोलकाता होते हुए बंगलुरू पहुंचेगी। स्पाइस जेट ने ट्यूजडे 5 मार्च के लिए जो फेयर तय किया है वह फिलहाल कानपुर-कोलकाता-बंगलुरू के लिए 5664 रुपए है। कानपुर से फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता से उड़ान भरकर फ्लाइट 7:45 बजे बंगलुरू पहुंचेगी। वहीं ट्यूजडे को बंगलुरू से सुबह 5:55 बजे फ्लाइट उड़ेगी और दोपहर 1:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। वापसी में अभी तक का किराया 5674 तय किया गया है। चकेरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर जमील खालिक के मुताबिक 1 मार्च से बंगलुरू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने वाली है।