पिता, भाई और बहन सभी राजनीति में

27 जनवरी 1978 को जन्में एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा के खून में ही राजनीति शामिल है। कोनराड के पिता पीए संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं उनके भाई जेम्स संगमा और बहन अगाथा संगमा भी राजनीति के बड़े चेहरे हैं।

राजनीति तो खून में ही है...जानें मेघालय के cm कोनराड संगमा से जुड़ीं ये 5 रोचक बातें

पढाई के बाद राजनीति में कदम रख दिया

कोनराड संगमा ने पढाई पूरी करने के बाद ही राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया था। उस समय इनके पिता पीए संगमा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में थे। कोनराड ने 1990 दशक में पिता प्रचार प्रबंधक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

राजनीति तो खून में ही है...जानें मेघालय के cm कोनराड संगमा से जुड़ीं ये 5 रोचक बातें

मेघालय में सबसे कम उम्र के वित्तमंत्री बने

कोनराड संगमा 2008 के विधानसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे। वह मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री भी बने। कोनराड के पिता पीए संगमा ने जुलाई 2012 नेशनल पीपुल्स पार्टी का गठन किया था।

राजनीति तो खून में ही है...जानें मेघालय के cm कोनराड संगमा से जुड़ीं ये 5 रोचक बातें

लोकसभा सांसद पद की जिम्मेदारी संभाली

वहीं पिता पीए संगमा के निधन के बाद 40 साल के कोनराड संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के मुखिया के रूप में कमान संभाली। इसके साथ ही कोनराड संगमा ने पीएम संगमा के बाद तुरा सीट से लोकसभा सांसद पद की जिम्मेदारी भी संभाली।

राजनीति तो खून में ही है...जानें मेघालय के cm कोनराड संगमा से जुड़ीं ये 5 रोचक बातें

कोनराड संगमा ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा

कोनराड संगमा ने इस बार विधानसभा चुनाव जरूर नहीं लड़ा है लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। एनपीपी ने राज्य में 19 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके बाद अब वह मेघालय राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

इस चायवाले के आगे फेल हैं बड़े-बडे बिजनेसमैन, जानें कैसे हर महीने कमाता है 12 लाख रुपये

National News inextlive from India News Desk