क्या है मामला?
घाटशिला के व्यवसायी विश्वनाथ मंडल 25 जनवरी को अपनी बोलेरो गाड़ी से ड्राइवर तूफान कालिंदी के साथ तगादा के लिए निकले थे। विभिन्न जगहों से तगादा का 3 लाख 83 हजार 600 रुपया तसीलने के बाद वे साकची पलंग मार्केट के पास अपनी गाड़ी और ड्राइवर को छोडक़र चावल मार्केट गए। वापस लौटने पर गाड़ी और ड्राइवर दोनों को गायब देख उन्होंने पुलिस में कंप्लेन किया।

बनाई झूठी कहानी
पुलिस के खोजबीन में गाड़ी और ड्राइवर दोनों रंकनी मंदिर कदमा के नीचे भाटिया बस्ती के पास से बरामद हुए। पुलिस की पकड़ में आने के बाद ड्राइवर ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति भय दिखाकर उसे यहां ले आए और पैसा ले लिया, लेकिन सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया की घाटशिला के किंकर पात्रो और टेल्को के मो एहसान आलम उर्फ चांद द्वारा इनकी सहमती से रुपया लिया था। दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 40 हजार 600 रुपया बरामद किया। मो एहसान आलम इससे पहले भी टेल्को थाना से चेचिस चोरी केस में जेल जा चुका है।

'ड्राइवर ने गबन की नीयत से इस वारदात को अंजाम देकर  लूट शो करने की कोशिश की.'
-आमोल वी होमकर, एसएसपी, जमशेदपुर

Report by: jamshedpur@inext.co.in