बारिश में टूटी सड़कों का कैंट बोर्ड ने शुरू किया दोबारा निर्माण

Meerut। बारिश में बदहाली का शिकार बनीं कैंट बोर्ड की नई सड़कों का सोमवार को दोबारा से निर्माण करवाया गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले दिनों दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सड़क निर्माण में हुए गोलमाल का पर्दाफाश ि1कया था।

यह है मामला

बीते दिनों कैंट बोर्ड द्वारा सड़कों का निर्माण करवाया गया था, जो पहली बारिश में गड्ढों में तब्दील हो गई थीं। कुछ दिन टूटी सड़कों पर पैच वर्क भी करवाया गया था। सोमवार को कैंट बोर्ड ने दोबारा सड़कों का निर्माण शुरू करवा दिया।

रोजाना दुर्घटनाएं

कैंट की सड़कों में गड्ढे होने के बाद से रोजाना कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो रहा था। यही नहीं यातायात बाधित होने से वहां पर जाम की स्थित भी बन रही थी। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सोमवार से कैंट में दोबारा से सड़कों का निर्माण शुरू करवा दिया है, ताकि कैंट को दोबारा से गड्ढा मुक्त हो सके।

अनुज सिंह, सीईई, कैंट बोर्ड

बारिश के बाद कैंट की सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, जिससे यहां पर चलना फिरना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया था।

नितिन ठाकुर

कैंट बोर्ड द्वारा प्रयास तो बहुत किए जा रहे हैं, परंतु वह ज्यादा समय तक नही चल पाते हैं, जिस कारण आम आदमी को परेशानी उठानी पड़ती है।

विजय शर्मा