ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न् : चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर टाउन हॉल निर्मांण स्थल पर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया है कि प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार रांची के आदेशानुसार टाउन हॉल का निर्मांण यथाशीघ्र करने का आदेश है। लेकिन इसमें स्थानीय दुकानदार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। शुक्रवार को भी इस निर्मांण स्थल का निरीक्षण करने के गये सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्र नंदी, कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ वहां के दर्जन भर सब्जी विक्रेताओं ने अभद्र व्यवहार किया तथा गाली गलौज भी की। इसमें संतोष कुमार डे, सोहन सोनकर, अमित महतो, दिलीप, संतोष कुमार, अशोक सोनकर, राजू, मिनी, चिनिया बूढ़ा, दीपक कर्मकार, मनोज, मेहमान आदि के नाम शामिल हैं। उन्होंने टाउन हॉल निर्मांण के दौरान विधि व्यवस्था भंग न हो और निर्मांण कार्य सुचारू रूप से हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में निर्मांण स्थल पर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि सदर थाना प्रभारी को भी प्रेषित की गयी है।

यह है मामला

शहर के मधु बाजार में सरकार की ओर से टाउन हॉल का निर्मांण कार्य किया जाना है। लेकिन वहां के स्थानीय सब्जी विक्रेताओं व कुछ नामचीन लोगों ने इस स्थान पर टाउन हॉल निर्मांण पर विरोध जताया। इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सब्जी विक्रेताओं के लिए कचड़ा को समतलीकरण कर बाजार लगाने लायक उपयुक्त बनाकर उन्हें जगह दी गयी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने निर्मांण कार्य पर विरोध जताना नहीं छोड़ा था। इस मामले में शुक्रवार को सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित अन्य लोग कार्यस्थल पर पहुंचे थे, जहां सब्जी विक्रेताओं ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।