- अवेयर के बाद भी नहीं करा रहे है रजिस्ट्रेशन

BAREILLY:

सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम भले ही लागू कर दिया है, लेकिन स्कीम का लाभ लेने में उपभोक्ता इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। जबकि, सरचार्ज और ब्याज के साथ ही सरकार ने बकाया बिल को चार इंस्टॉलमेंट में जमा करने का मौका दिया है। छूट का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख सिर पर है। हालांकि, बकाएदारों को घरों से निकालने के लिए अधिकारी अब चेकिंग अभियान शुरू कर रहे हैं।

4 लाख हैं उपभोक्ता

जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 4 लाख हैं। इनके लिए ओटीएस स्कीम 15 अप्रैल से शुरू है, लेकिन अभी तक नाममात्र बिजली उपभोक्ताओं ने ही बिल में माफी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले 8 दिनों में मात्र 6 हजार उपभोक्ता ही सामने आए हैं। हालांकि, उपभोक्ताओं को सामने लाने के लिए विभाग लोगों को अवेयर कर रहा है। ताकि, वह योजना का लाभ उठा सके, लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने की जो स्थिति है वह बिजली विभाग के अधिकारियों को टेंशन दे रही है। जबकि, शहरी व ग्रामीण उपभोक्ता 1000 और उद्योग से जुड़े उपभोक्ता 5000 रुपए में रजिस्ट्रेशन करा कर क्रमश: 100 और 50 फीसदी सरचार्ज और इंटरेस्ट में छूट पा सकते हैं।

बॉक्स

- 31 मार्च 2017 से पहले के बकाया बिल पर इंटरेस्ट व सरचार्ज होंगे माफ।

- 100 सरचार्ज और इंटरेस्ट ओटीएस स्कीम में होंगे माफ।

- 1 से 6 किलोवॉट तक के कंज्यूमर्स करा सकते है रजिस्ट्रेशन।

- ओटीएस स्कीम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों उपभोक्ताओं के लिए है।

- एक्चुअल बिजली बिल चार किस्त में जमा किया जा सकता है।

उपभोक्ता - लास्ट रजिस्ट्रेशन - फाइनल पेमेंट - सरचार्ज व इंटरेस्ट में छूट

शहरी - 31 मई - 14 जून - 100 फीसदी

ग्रामीण - 15 जून - 29 जून - 100 फीसदी

उद्योग - 15 मई - 29 जून - 50 फीसदी

किस्त की यह है डेट

किस्त - लास्ट डेट

फ‌र्स्ट - 15 जून 2017

सेकंड - 15 अगस्त 2017

थर्ड - 15 अक्टूबर 2017

फोर्थ - 15 दिसम्बर 2017

ओटीएस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या संतोष जनक नहीं है। हमारा प्रयास है कि लोग रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ उठाएं।

मोहम्मद तारिक वारसी, एसई, बिजली विभाग