- रूट डायवर्ट के बाद भी चरमराई यातायात व्यवस्था

- मृतक के घर न जाना रहा चर्चाओं का विषय

Meerut: मेरठ में कारोबारी की हत्या के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शहर में प्रस्तावित पदयात्रा रद्द कर संपर्क यात्रा में बदल दी। हालाकि यात्रा संपर्क यात्रा भी न रहकर गाड़ी यात्रा रही।

आनन-फानन में यात्रा स्थगित

पद यात्रा शारदा रोड से शुरू होकर, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, सर्राफा बाजार और वैली बाजार से निकाली जानी थी। जैसे ही अमित शाह को कारोबारी के बेटे की मौत का पता लगा तो आनन-फानन में कार्यक्रम स्थगित कर कर गाड़ी से बैठकर निकल गए।

घर न जाना रहा चर्चाओं का विषय

शारदा रोड पर कुछ व्यापारियों में अमित शाह के प्रति विरोध के सुर दिखाई दिए। कई स्थानों पर सैंकड़ों की संख्या में खड़े व्यापारियों का कहना था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को मृतक के घर जरूर जाना चाहिए था। सूत्रों का मानना है कि आचार संहिता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए मृतक के घर जाने का कार्यक्रम कैंसिल किया गया है।

रूठों को मनाने की कोशिश

अमित शाह ने गुप्त बैठक कर जिनके टिकट काटे गए थे, उनसे मुलाकात की। साथ ही सबकुछ भूलकर कमल के फूल को जिताने की अपील की। बातों ही बातों में बागी होने वाले दावेदारों के पेच भी कसे गए।

---