कुलपति से मुलाकात के बाद, छात्रों ने एमएचआरडी से लगाई न्याय की गुहार

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर ग्लोबलाइजेशन डेवलपमेंट स्टडीज बैच 2012-13 के पीडि़त छात्रों ने एमएचआरडी में फैक्स भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इसमें कहा है कि वे बीएस डीफिल ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के छात्र हैं। उनके प्रवेश के समय शर्त थी कि जिनका इंटेग्रेटेड पीजी में 06 सीजीपीए बनेगा, उनका डायरेक्ट इंटेग्रेटेड डिफिल में प्रवेश होगा।

जैसे बताया वैसे लिया प्रवेश

छात्रों का कहना है कि उनकी पीजी की परीक्षायें हो चुकी हैं और आगे उन्हें डिफिल में प्रवेश लेना है। इससे पहले विवि प्रशासन ने पूर्व के नियमों को दरकिनार कर अलग से क्रेट के आधार पर सात सीटों पर प्रवेश का विज्ञापन जारी कर दिया। इससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। छात्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने वीसी प्रो। आरएल हांगलू से मुलाकात की थी। उन्होंने उनकी बातों को सुना। वीसी छात्रों के हित में फैसला लेना चाहते हैं। लेकिन उनके सेंटर के कुछ लोग आपसी गुणा गणित में इस तरह उलझे हैं कि वीसी को नहीं बता रहे कि नये नियमों से 2012-13 से दाखिला प्राप्त छात्रों को छूट देनी चाहिये। मंत्रालय को फैक्स भेजने वालों में रोशनी, नेदा फातिमा, स्नेहिल, जय किशन पटेल, गौरव प्रकाश, आदित्य कुमार आनंद, अमित यादव एवं धीरज सिंह का कहना है कि उनका जिन नियमों के तहत प्रवेश हुआ, उसी से उनका प्रवेश जारी रखा जाये। इसमें उनका कोई दोष नहीं।